मोबाइल से जुडी कुछ रोचक जानकारी - Mobile se judi kuch rochak jaankari

मोबाइल से जुडी कुछ रोचक जानकारी -
Mobile se judi kuch rochak jaankari


मोबाइल फोन (Mobile Phone) के बारे में ऐसे कई फैक्‍ट्स है जिनके बारे में आप नहीं जानते, मोबाइल फोन के इतिहास को अगर आप एक बार खोलकर देखेंगे तो आपको ऐसे कई फैक्‍ट्स मिलेंगे जिन्‍हें आपने कभी नहीं सुना होगा। हम आज ऐसे ही कुछ फैक्‍ट बता रहे हैं।


. सबसे पहला मोबाइल फोन 1973 में मार्टिन कूपर ने बनाया था जो मोटोरोला के जनक भी हैं।
यूएस में 1993 में जब पहला मोबाइल फोन सेल के लिए रखा गया था तो उसकी कीमत $4,000 थी।
. इतिहास से सबसे ज्‍यादा डिवाइस बेचने का कीर्तिमान नोकिया 1100 के नाम दर्ज है। अभी तक 250 मिलियन नोकिया 1100 बेचें जा चुके हैं जो इतिहास में सबसे ज्‍यादा है।
. मोबाइल फोन खो जाने पर या फिर सिगनल न मिलने पर जो डर होता है उसे नोमोफोबिया कहते हैं।
. मोबाइल फोन में टॉयलेट हैंडल से 18 प्रतिशत ज्‍यादा बैकटीरिया होते हैं।
. जापान में 90 प्रतिशत से ज्‍यादा फोन वॉटरप्रूफ होते हैं क्‍योंकि वहां के युवा नहाते समय भी फोन का इस्‍तेमाल करते हैं।
. मोबाइल फोन रेडिएशन की वजह से सिर में दर्द, इंसोमेनिया और कंप्‍यूजन होता है।
. एप्पल आईफोन की सेल माइक्रोसॉफ्ट के किसी भी प्रोडेक्‍ट से ज्‍यादा होती है।
. ब्रिटेन में हर साल करीब 100,000 मोबाइल फोन टॉयलेट में गिरा दिए जाते हैं।
. दुनिया भर में टॉयलेट से ज्‍यादा मोबाइल फोन हैं। वैज्ञानिक पेशाब से चलने वाला फोन बनाने में लगे हुए है।
. मोबाइल से अपलोड किए गए वीडियो वेबस्‍ट्रीम का 27 प्रतिशत ट्रैफिक लेते हैं।
65% ऐसे यूजर है जो हर महीने एक भी ऐप अपने मोबाइल में इंस्‍टॉल नहीं करते
. स्‍मार्टफोन में यूज़ होनी वाली टेक्‍नालॉजी के पीछे 250,000 पेटेंट शामिल हैं।
99 प्रतिशत मालवेयर एंड्रायड यूजर को टार्गेट करते हैं। एक दिन में हर व्‍यक्ति 110 बार अपना फोन अनलॉक करता है।