स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के टिप्स
Smartphones ki battery life ko badane ke tips
बैटरी लाइफ किसी भी गैजैट के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, खासकर एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्म होना एक आम समस्या है। चाहे आप 50 वाला हजार मोबाइल लें या फिर 5 हजार वाला, फोन में बैटरी खत्म होने के कई कारण होते है ।
जैसे की बैकग्राउंड में एप्लीकेशन (apps) का चलना , फोन स्क्रीन में ज्यादा ब्राइटनेस रखना , फ़ोन का जीपीएस ऑन रखना। इसके अलावा एंड्रायड डिवाइसेस में बैटरी खत्म होने के और भी कई सारे कारण हो सकते हैं। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं या फिर ट्रेवल कर रहे हैं तो नीचे दिये गए टिप्स आपकी बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद कर सकते हैं ।
लोकेशन सेटिंग:
अपने फोन की लोकेशन सेटिंग ऑफ कर दें, फोन लोकेशन के लिए जीपीएस यूज़ करता है जो काफी बैटरी लेता है। कई सारे एप्स बेटर परफॉरमेंस के लिए लोकेशन यूज़ करने की परमिशन मांगते है जैसे गूगल सर्च।
बैटरी डेटा पर नजर रखें -
अपने फोन की सेटिंग में जाकर एप्स पर नजर रखें, कौन सी एप्लीकेशन कितनी बैटरी खर्च कर रही है। जो एप्लीकेशन ज्यादा बैटरी यूज़ कर रही है यूज़ बैकग्राउंड में न छोड़े
ब्राइटनेस को कम ही रखे -
फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें खासकर रात में, फोन की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करती है। जब आप बाहर जा रहे हो तो ब्राइटनेस को कम रखें यह एक सही तरीका है बैटरी लाइफ बढ़ाने का ।
फालतू एप्स बंद कर दें
फोन में जो भी एप्लीकेशन यूज़ कर रहे हैं उसे ही ऑन करें, बैकग्राउंड में अन्य एप्लीकेशन ओपन करके न छोड़े वरना ये बैकग्राउंड में चलती रहती है और आपके फोन की बैटरी यूज़ करती रहती हैं