अगर मोबाइल पानी में गिर जाये तो क्या करना चाहिए -
Water damage phones solution
अगर कभी गलती से आपके मोबाइल पर पानी गिर जाता है या मोबाइल ही पानी में गिर जाता है तो आपको काफी चिंता होती है कि अगर आपका मोबाइल दोबारा चालू न हुआ तो आपका जो भी डाटा जैसे आपके फोटो और वीडियो और जरूरी जानकारी उस मोबाइल में है वो आपको वापस नहीं मिल पायेगा। तो हम आपको बताते हैं कि मोबाइल के पानी में गिरने पर आपको क्या करना है -
अगर स्मार्टफोन पानी में गिर जाए तो क्या उसके डेटा को सेव किया जा सकता है? जानकारों का मानना है कि ऐसा होने पर किसी भी बात की गारंटी नहीं रहती है. लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो आपके फ़ोन के डेटा को बचाने में मदद होगी.
आप जैसे ही फ़ोन को पानी से बाहर निकालें तो उसे तुरंत ऑफ कर दीजिए. पानी में जितनी देर तक फ़ोन रहेगा, आपका डेटा के बचने की उम्मीद उतनी ही कम होगी .
आप जितनी जल्दी फ़ोन को ऑफ कर देंगे, उतना अच्छा होगा. अगर फ़ोन ऑन है तो बैटरी को फ़ौरन मोबाइल से निकाल दीजिए. उसके बाद उसे सुखाना ज़रूरी है. पानी में भीगते ही अपने मोबाइल से मेमोरी कार्ड और बैटरी निकाल लीजिये।
जो भी मोबाइल के पार्ट अलग हो सकते हैं - बैक कवर, बैटरी, सिम कार्ड, SD कार्ड सबको अलग कर लीजिये ताकि उनसे पानी निकल जाए उनमें से जो भी गीला दिख रहा है उसे थोड़ी मेहनत करके किसी साफ़ कपडे से सुखा लीजिए. कुछ लोग हेयर ड्रायर के इस्तेमाल की भी सलाह देते हैं .
अगर आपके पास दूसरा मोबाइल हो तो सिम कार्ड को सुखा कर उसमें डाल दीजिए ताकि आपका सिम उस मोबाइल मैं काम करने लगे. और उसके बाद पानी में गिरे हुए मोबाइल को सुखाने के लिए कुछ दिनों के लिए बिल्कुल सूखी जगह पर रख दीजिए जहां नमी बिलकुल भी नहीं हो.
अगर आप मोबाइल को चावल के कनस्तर में रख देते हैं तो चावल के दाने उसकी सारी नमी सोख लेते हैं